भगवानपुर वीओपी पर बार्डर पर हो रही तस्करी की रोकथाम के लिए, ग्राम प्रधानों के साथ हुई बैठक
भगवानपुर वीओपी पर बार्डर पर हो रही तस्करी की रोकथाम के लिए, ग्राम प्रधानों के साथ हुई बैठक.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
नेपाल सीमा पर हो रही तस्करी की रोकथाम के लिए गुरुवार को सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर वीओपी के सब इन्स्पेक्टर राजकुमार गौड के नेतृत्व में सीमा वर्ती गांव के ग्राम प्रधान व सम्भ्रान्त ब्यक्तियों के साथ एक बैठक की गई जिसमें तमाम प्रकार की तस्करी की रोकथाम के लिए विचार-विमर्श के साथ- साथ लोगों को जागरूक किया गया इसके साथ ही तस्करी की रोकथाम के लिए सहयोग की अपील की गई.
इस दौरान सब इंस्पेक्टर राजकुमार गौड,कांस्टेबल अजीत कुमार नाथ,भगवानपुर ग्राम प्रधान गणेश मद्देसिया, हनुमानगढ़िया प्रधान रामफल साहनी,बडहरा ग्राम प्रधान विजय मद्धेशिया,रेहरा ग्राम प्रधान अनिल कुमार, अहिरौली ग्राम प्रधान अनारूल्लाह उर्फ गुड्डू, रिजवान, आचार्य पण्डित माधव तिवारी,हरीलाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.