भगवानपुर चौकी इंचार्ज भूपेन्द्र प्नताप सिंह ने बरामद किया तस्करी की 10 बोरी यूरिया
भगवानपुर चौकी इंचार्ज भूपेन्द्र प्नताप सिंह ने बरामद किया तस्करी की 10 बोरी यूरिया.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
- कांस्टेबल कविन्द्र व इस्तियार अंसारी ने भाग रहे दो तस्करों को दबोचा.
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर चौकी की पुलिस ने सोमवार की सुबह गस्त के दौरान पीलर संख्या 516/22 रघुनाथपुर के पास से तस्करी की 10 बोरी यूरिया व दो साईकिल के साथ दो तस्करों को हिरासत में लिया है। भगवानपुर चौकी के उपनिरीक्षक भूपेन्द्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल कविन्द्र प्रसाद, इस्तियार अंसारी ने रघुनाथपुर से नौतनवां गौतम बुद्ध नगर वार्ड नम्बर 14 निवासी सुरेश गुप्ता पुत्र मुन्नीलाल व सिंहपुर निवासी मदन साहनी पुत्र रामवृक्ष को हिरासत में लिया जिनके पास से 10 बोरी तस्करी की यूरिया व दो साईकिल बरामद हुआ। बरामद खाद व साईकिल को पुलिस ने कस्टम को सुपुर्द किया।
चौकी इंचार्ज भूपेन्द्र प्नताप सिंह ने बताया कि बरामद खाद को कानूनी कार्रवाई कर कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.