ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुआ आयोजन
![](https://www.hindmorcha.in/wp-content/uploads/2023/11/bal-krida-600x470.jpg)
-
मुख्य अतिथि बीडीओ अमरनाथ पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि ईओ कन्नुप्रिया शाही उपस्थित रहीं.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
पनियरा.
महराजगंज: विकास खण्ड पनियरा में ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल कीड़ा प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़वार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि अधिशासी अधिकारी कन्नूप्रिया शाही उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर ने किया।
जिसमें कबड्डी, खो – खो व पीटी प्रतितिगित का आयोजन किया गया। कबड्डी में प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में माधोनगर विजेता रही और जड़ार उपविजेता रही। बालिका वर्ग में माधोनगर विजेता व पनियरा उपविजेता रही। जूनियर स्तर बालक में जड़ार विजेता व माधोनगर उपविजेता रही।
बालिका वर्ग में नरकटहाँ विजेता व जड़ार उपविजेता रही। खो-खो प्रतियोगिता में प्राथमिक संवर्ग में बालक में मिठौरा विजेता व माधोनगर उपविजेता रही। जूनियर स्तर बालक में माधोनगर विजेता व जड़ार उपविजेता रही। पीटी में मिठौरा की टीम विजेता रही।
विशेष रूप से रहें उपस्थित:
इस कार्यक्रम के अवसर पर हरीश शाही अध्यक्ष, नीरज राय अध्यक्ष, संजय कुमार मौर्य अध्यक्ष, समस्त एआरपी विकास खंड पनियरा, अनिरुद्ध कुमार निराला जिला व्यायाम शिक्षक, राजेश यादव, सुनील कुमार मिश्रा,संजय पासवान मंत्री, मो अयूब अंसारी नोडल संकुल, रितेश केसरवानी, संजीव कुमार, आनंद कुमार त्रिपाठी, मो वसीम, नागेन्द्र चौहान, अरबिन्द कुमार पांडेय, डॉ फूलचंद, अनुराधा सिंह, परमेश्वर सिंह, समस्त नोडल शिक्षक संकुल, समस्त शिक्षक व बच्चें उपस्थित रहें।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.