ब्लाक प्रमुख व एसएसबी कमांडेंट के नेतृत्व में निकाली गई नौतनवां नगर पालिका में तिरंगा यात्रा.
![](https://www.hindmorcha.in/wp-content/uploads/2023/08/ssb-tiranga-yatra-600x470.jpg)
-
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की रौनक दिख रही नौतनवां ब्लाक क्षेत्र में.
-
अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे.
-
ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया के नेतृत्व में जगह जगह चल रहा कार्यक्रम.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
महराजगंज: नौतनवां नगर पालिका में सोमवार को एसएसबी नौतनवां द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने हरी झण्डी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया गया रैली नौतनवां इंटर कॉलेज से चलकर ठूठीबारी चौराहे तक गई उसके बाद रैली नौतनवां इंटर कॉलेज पर समाप्त किया गया।
इस कार्यक्रम में एसएसबी डिप्टी कमांडेंट प्रभाकर, एसएसबी जवान गुलाब यादव, सुरेश , रमेश, विनोद , नौतनवां नगर पालिका के चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी,भाजपा कार्यकर्ता दुर्गा मद्धेशिया, सुनील श्रीवास्तव, नौतनवां नगर से चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश गुप्ता, व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष, संतोष अग्रहरी,आनन्द मिश्र सहित व्यापारी बंधु व नगर वासी उपस्थित रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.