Maharajganj

बोकड़ा मंदिर के महन्थ को पकड़ी रेंजर ने दी धमकी, पीड़ित किया सीएम योगी से शिकायत

हिन्दमोर्चा न्यूज़ फरेंदा/महराजगंज

● महन्थ ने श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करने का रेंजर पर लगाया आरोप

बोकड़ा मंदिर पर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ रेंजर ने किया मारपीट ,बोकड़ा मंदिर के महन्थ ने लगाया बड़ा आरोप और उन्होंने इसकी शिकायत सीएम सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग किया। बोकड़ा मंदिर के महन्थ ने पत्र में लिखा है कि पकड़ी जंगल में वर्ष 1932 में स्थापित मां दुर्गा का मन्दिर जिसका नाम बोकड़ा माता स्थान के नाम से ख्याति प्राप्त है।इस मन्दिर पर श्रद्धालु अपनी मनोकामना को लेकर प्रतिदिन आते रहते है एवं पूजा दर्शन करते रहते हैं। घटना 23 मई को सुबह 7 बजे कि है रेंजर आनन्द अनुराग द्वारा मंदिर पर आकर दर्शन करने आये भक्तों को बिना वजह मारा पीटा गया व दर्शन करने से रोका गया जिसमें महिलाएं भी थी और जब हम प्रार्थी रामप्रीत उर्फ रामचरन त्यागी बोकड़ा वाले बाबा (63) लोकसभा निर्दल प्रत्याशी महराजगंज) द्वाला रोका गया तो रेंजर अनुरान द्वारा हम प्रार्थी को भी गाली गुप्ता दिया गया तथा धक्का मुक्की दिया गया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए मन्दिर को बुल्डोजर द्वारा गिराने की बात कहा गया। जिसका विडियो साक्ष्य भी है। उक्त रेंजर आनन्द अनुराग हमेशा विवादों से घिरे रहते हैं, इनके विरूद्ध उचित विधिक कार्यवाही करते हुए उनका स्थानान्तरण अविलम्ब यहां से किया जाएं जिससे मन्दिर में लोक आस्था बनी रहे एवं इनके उपर मुकदमा पंजीकृत कराया जायें। इस संबंध में पकड़ी रेंजर आनंद अनुराग ने बताया कि मंदिर जंगल में स्थित है प्रतिबंध एरिया होने के कारण आने जाने वालें लोगों को रोका जाता हैं ।महन्थ के द्वारा जो भी आरोप लगाया गया है ऐ बेबुनियाद है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!