Maharajganj

बेखौफ रात में खाद की दुकान खोलकर तस्करों को खाद देने का वीडीयों हुआ वायरल.

  • बेखौफ रात में खाद की दुकान खोलकर तस्करों को खाद देने का वीडीयों हुआ वायरल.
  • यूरिया खाद के लिए दर दर भटक रहे किसान और तस्कर काट रहे चांदी.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

महराजगंज: परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमुहानी में किसान सेवा केन्द्र उर्वरक की दुकान का एक वीडीयों सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रात में शटर खोलकर बेधड़क युरिया खाद की तस्करी की जा रही है। विडियो वायरल में किसान सेवा केन्द्र के प्रोपराइटर की आवाज साफ तौर पर सुनाई दे रहा है जिसमें किसी ब्यक्ति के द्वारा पूछा जा रहा है कि इतनी रात में दुकान क्यों खुला हुआ है। प्रोपराइटर उसको बताता है कि किसी के बुलाने पर हम दुकान को खोलकर खाद की बिक्री कर रहा हूं।

जानकारी के मुताबिक सीमावर्ती थाना परसामलिक क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमुहानी में किसान सेवा केन्द्र के नाम से उर्वरक की दुकान है। जिसके खुलने का कोई समय सीमा तय नही है। खाद की दुकान विभाग या स्थानीय थाना पुलिस की मिलीभगत पर बेधड़क रात के अन्धेरे में खाद की गोदाम को खोलकर तस्करों को युरिया खाद दिया जा रहा है। जिससे तस्करों को दिन दुगनी रात चौगुनी आमदनी हो रही है। वही किसानों को महंगें दामों पर युरिया खाद लेना पड़ रहा है। रात में दुकान खोलने का वीडियों तेजी से सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या कहते हैं जिला कृषि अधिकारी:

इस सम्बन्ध में जिला कृषि अधिकारी वीरेन्द्र कुमार का कहना है कि मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!