बूमरैंग प्रतियोगिता में कुल 40 खिलाडियों ने किया प्रतिभाग
बूमरैंग प्रतियोगिता में कुल 40 खिलाडियों ने किया प्रतिभाग.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/फरेन्दा.
दिनाँक 06 दिसंबर 2022 को मल्टिपरपज़ हाॅल, गणेशपुर, जयपुरिया इंटर कॉलेज के बगल में प्रातः 10 बजे बूमरैंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के ऑर्गनाइज़र – डैनियल ( मेकर, कोच एवँ खिलाड़ी, डैनियल्स बूमरैंग के मालिक ) रहे. वही आयोजन में मुख्य अतिथि – राजेश जायसवाल, चेयरमैन, नगर पंचायत आनंद नगर तथा विशिष्ट अतिथि – संगीता फैरो, प्रधानाचार्या, झाँसी, शानू मसीह, फिल्म एवँ संगीत निर्माता, छत्तीसगढ़, सुनील उईके, अंतरराष्ट्रीय बूमरैंग खिलाड़ी, मध्यप्रदेश जय सिंह यादव, अंतरराष्ट्रीय बूमरैंग खिलाड़ी, उत्तर प्रदेश शामिल रहे.
कुल 40 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया.
कुल 6 श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए कुल प्रतिभाग किया गया और 18 प्रतिभागियों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की. जिसने 18 ट्रॉफी, 18 मेडल, 18 सर्टिफ़िकेट अन्य सभी को प्रतिभाग सर्टिफ़िकेट वितरित किया गया.
बूमरैंग खेल के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी –
बूमरैंग जब खिलाड़ी हवा में फेंकता है तो वो एक सीमित दूरी तय करके पलट कर फेंकने वाले व्यक्ती के हाथ में आ जाता हैl अलग अलग श्रेणी में अलग अलग दूरी, देरी तथा आकार होता हैl
यह खेल विदेशों मे 50 साल से अधिक समय से खेला जा रहा हैl जर्मन स्थित इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ बूमरैंग असोसिएशन के तहत 40 से अधिक देश हर दो साल पर आयोजित होने वाले वर्ल्डकप में भाग लेते रहते हैंl
इस वर्ष अगस्त माह में पहली बार भारत ने भी भाग लिया. जिसमें भारत की ओर से जाने वाले 3 खिलाड़ियों में से 2 खिलाड़ी भी इस ज़िला स्तरिय प्रतियोगिता में बतौर स्कोरर शामिल हुए.
इस प्रतियोगिता के लिए लंदन से स्टार बूमरैंग खिलाड़ी जेम्स होय, स्पेन से अलेओ पलासियो, फ्रांस से एरिक संग अन्य कई खिलाडियों ने प्रतिभागियों को ढेरों शुभकामनाएं दीं तथा आयोजक डेनियल जोशुआ को यह मंच मुहैय्या कराने के लिए ढेरों सराहना भी कीl
डेनियल्स बूमरैंग के अमरीकी फ्रैंचाइजी़ पार्टनर राजन साफरी, पूरे कार्यक्रम भर अमरिका से लाइव शामिल रहे.
खिलाडियों में एक्यूरेसी श्रेणी में उम्मे हबीबा, मोनिका राव और राजकुमार ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। फास्ट कैच श्रेणी में आमिर, मोनिका और नंदनी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान, ट्रिक कैच श्रेणी में अनुराग नायक, हबीबा तथा आमिर, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर,ऑसी श्रेणी में प्रथम स्थान पर आदित्य धरीकार, द्वितीय पर मोनिका एवँ आदित्य यादव के बीच टाई हुआ तथा अरुण यादव ने तृतीय स्थान पर अपना कब्जा जमाया।
इवेंट के आयोजक डैनियल जोशुआ से बातचीत पर उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में अगर सफल होना है तो लगन और मेहनत के अलावा अपने विवेक से काम लेना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.