बढती कडाकें की ठंढ को देखते हुए ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशया ने कराया अलाव की व्यवस्था
बढती कडाकें की ठंढ को देखते हुए ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशया ने कराया अलाव की व्यवस्था.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
- ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया के नेतृत्व में ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा जगह जगह कर रहे अलाव की ब्यवस्था.
मौसम के बदलते मिजाज और पछुआ हवा से एक बार फिर गलन व ठंढक बढ गई है। बढती कडाके की ठंढक को देखते हुए नौतनवां ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने सार्वजनिक जगहों पर अलाव के लिए लकडी़ की व्यवस्था किया है। ब्लाक प्रमुख ने ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के सहयोग से ब्लाक मुख्यालय रतनपुर, सीएचसी रतनपुर, सेखुआनी, पेडारी आदि चौराहों पर अलाव के लिए लकडी़ की ब्यवस्था किया है। ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने बताया कि ठंढ से लोगों के बचाव के लिए जगह जगह गरीबों व जरूरत मंद लोगों में कंबल वितरण के साथ साथ सार्वजनिक जगहों पर अलाव की ब्यवस्था की जा रही है। ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने बताया कि हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कटिबद्ध है। बहुत सारी योजनाए गरीबों के लिए चलाकर सरकार उनको लाभ दे रही है। हमारी सरकार गरीबों की मसीहा है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.