बच्चों के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ हुआ समर कैंप का समापन
हिन्दमोर्चा न्यूज़ कोल्हुई/महराजगंज
● मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में पुरस्कार पा खिले बच्चों के चेहरे
कोल्हुई के खरहरवॉं में स्थित मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में विगत छः दिनों से चल रहे समर कैंप का आज समापन किया गया। समर कैंप के दौरान स्पोर्ट्स टीचर अभिषेक सिंह और सुकन्या विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ विद्यालय में आयोजित विभिन्न खेल (टेबल टेनिस, चेस, बास्केटबॉल, जिम्नास्टिक्स एवं क्रिकेट) में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खेल-खेलने के नियम एवं अनुशासन को सीखा। समर कैंप के अंतिम दिन एक विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और इस प्रतियोगिता को जीतने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया गया। विद्यालय की निदेशिका डॉक्टर मीना अधमी ने स्पोर्ट टीचर अभिषेक सिंह एवं सुकन्या, साथ ही समस्त अध्यापकों के योगदान की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर समीर अधमी ने कहा कि खेल न सिर्फ शारीरिक एवं मानसिक गुणों का विकास करता है, बल्कि इससे नैतिक गुणों का भी विकास होता है।
चैस में दीप्तिमान, टेबल टेनिस में विवेक यादव, बास्केटबॉल में आसिफ खान की टीम, क्रिकेट में मो कैफ की टीम, जिम्नास्टिक्स में किशन चौरसिया ने अव्वल प्रदर्शन दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज श्रीवास्तव, समन्वयक संपदा मिश्रा, मनोज आर्या, एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।