Maharajganj

फरियादियों को त्वरित मिले न्याय, पुलिस विभाग संकल्पित

हिन्दमोर्चा न्यूज़ लक्ष्मीपुर/महराजगंज

● थाना परिसर में शिकायतें सुनकर समस्याओं का निस्तारण करते दिखे एसओ पुरूषोत्तम राव

समस्याओं की जनसुनवाई की व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना की सकारात्मक सोच से ही नई पहल प्रारम्भ हुई। जिसके तहत पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव थाना परिसर में प्रतिदिन की भांति सुबह लगभग 10 बजे से थाने पर पहुँचे फरियादियों की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण के लिए जनसुनवाई में तेजी लाई। इससे फरियादियों को जनपद मुख्यालय जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। थाना स्तर पर ही विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करके मामलों का निस्तारण कराया जाएगा तथा जनता से प्राप्त समस्याओं व शिकायतों की समीक्षा भी की जाएगी। वही थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना परिसर में दूर-दराज से आए लोगों की शिकायतें सुनी। और हल्का दरोगा को तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए। कहा कि मौके पर जाकर मामले का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें, ताकि शिकायतकर्ताओं को दोबारा उनके पास न आना पड़े। पीड़ितों की समस्याओं के लिए पुरन्दरपुर पुलिस सदैव तत्पर रहते है।

हिन्दमोर्चा न्यूज़—

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!