प्रधानमंत्री आवास की डाटा फीडिंग के लिए नौतनवां ब्लाक में मची है मारामारी
प्रधानमंत्री आवास की डाटा फीडिंग के लिए नौतनवां ब्लाक में मची है मारामारी.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
नौतनवां ब्लाक के 97 ग्राम पंचायतों में 9076 प्रधानमंत्री आवास आवंटन हुआ है जिसकी फीडिंग जोरों पर चल रही है। दो दिनो से सचिव,ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक अभ्यर्थियों का जाबकार्ड व बैंक पासबुक फीड करने में लगे हुए हैं।
वर्ष 2020 में नौतनवां ब्लाक में 28 ग्राम पंचायतों में एक भी आवास आवंटन नही हुआ था। जीओ टैगिंग की साईड भी शासन से बन्द हो चुकी थी। उस समय दुर्गापुर के ग्राम प्रधान प्रमोद यादव के नाम से ग्राम प्रधानों ने हैदर अली के नेतृत्व में इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल किया था जिस पर कोर्ट ने 2021 में आदेश कर दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने फिर से नौतनवां ब्लाक के 97 ग्राम पंचायतों में 9076 प्रधानमंत्री आवास आवंटित किया है जिस पर अभ्यर्थियों से जाबकार्ड व पासबुक लेकर डाटा फीडिंग का कार्य तेजी से चल रहा है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.