पुरन्दरपुर पुलिस ने बाईक से फ्लैग मार्च निकालकर कराया सुरक्षा का एहसास.
पुरन्दरपुर पुलिस ने बाईक से फ्लैग मार्च निकालकर कराया सुरक्षा का एहसास.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
लक्ष्मीपुर।
महराजगंज: आगामी त्यौहार मुहर्रम व रक्षाबंधन को देखते हुए पुरंदरपुर थानाध्यक्ष की अगुवाई में रविवार को बाईक से फ्लैग मार्च निकाल लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। एसओ पुरुषोत्तम कुमार राव ने कहा कि आगामी त्यौहार मुहर्रम व भाई बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार रक्षाबंधन को भाईचारे के साथ मनाएं। इस दौरान थाना परिसर से होते हुए रानीपुर चौराहा, सुधारपुर, समरधीरा, बसंतपुर, महादेवा, हरैया रघुवीर, धुसवा कला, मोहनापुर, लक्ष्मीपुर बाजार, पैसिया ललाइन, होते हुए थाना परिसर तक पहुँचे।
एसओ पुरन्दरपुर ने कहा अराजकतत्वों द्वारा शांति व्यवस्था के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।इस दौरान एसआई विनीत कुमार यादव, एसआई जितेंद्र यादव, राम जियावन यादव, राजेश सिंह, लवकुश कुमार सिंह, जितेंद्र यादव, सुरेंद्र शाह, संजय कुमार, पृथ्वी सिंह चौहान, जैसपर, सहित थाने की पुलिस टीम उपस्थित रहें।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.