Maharajganj

पुनीत सागर अभियान के तहत एनसीसी कैडेट्स ने लोगों को किया जागरूक.

  • पुनीत सागर अभियान के तहत एनसीसी कैडेट्स ने लोगों को किया जागरूक.
  • बलिया नाला पर चला स्वच्छता कार्यक्रम.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.

महराजगंज lजवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महराजगंज के एनसीसी कैडेटों ने पुनीत सागर अभियान के तहत जन सामान्य को नदी तालाब एवं पोखरा आदि जल स्थानों की स्वच्छता के लिए जागरूक किया।
एनसीसी कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजू शर्मा ने बताया कि ग्रुप मुख्यालय गोरखपुर 46 बटालियन के द्वारा एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में विविध जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जिसके आदेशानुक्रम में पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत बुधवार को एनसीसी कैडेट्स ने नगर के बलिया नाला पहुंचकर जन सामान्य को जलाशयों की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और इसका महत्व समझाते हुए स्वच्छता का कार्य करवाया।
इस अवसर पर अपने वक्तव्य में डॉक्टर राजू शर्मा ने एनएनसी की पवित्रता सराहनीय है।

विभिन्न एनसीसी कैडेट्स रहें उपस्थित:

इस कार्यक्रम में अंकित गुप्ता आलोक गुप्ता शिल्पा पूजा वर्मा स्वांजलि त्रिपाठी सत्यम भारती अली मूला खुशी खरवार मंजेश एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!