पीड़ित दलित परिवार ने मुख्य्मंत्री पोर्टल पर लगाई न्याय की गुहार.
-
पीड़ित दलित परिवार ने मुख्य्मंत्री पोर्टल पर लगाई न्याय की गुहार.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
बृजमनगंज।
महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिश्रौलिया गांव के लक्षनपुर में चार दिन पूर्व एक दलित परिवार व नलकूप चालक के बीच हुए विवाद को लेकर पीड़ित पक्ष ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई है।
मुख्यमंत्री को भेजें गए प्रार्थना पत्र के मुताबिक सोमवार की सुबह बृजमनगंज थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव के लक्षनपुर में पीड़ित अंगद पासवान व नलकूप चालक अमित मौर्य व उसके परिवार के द्वारा किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। उसके बाद उनके परिवार के साथ मारपीट की गई। पीड़ित दलित परिवार पक्ष ने थाने पर तहरीर देकर एससी एसटी के तहत नलकूप चालक पर मुकदमा दर्ज कराया। बावजूद इसके जब से मुकदमा दर्ज हुआ है तब से नलकूप चालक और उसके परिवार की ओर से लगातार धमकी मिल रहें है। जिसे शिकायतकर्ता को जान माल का खतरा है। पीड़ित पक्ष ने दूसरे पक्ष को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग किया है।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष:
इस संबंध में थानाध्यक्ष श्यामसुंदर तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.