पिकअप और बाईक की टक्कर में एक की मौत दूसरा जख्मी.
पिकअप और बाईक की टक्कर में एक की मौत दूसरा जख्मी.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
परसामलिक थाना क्षेत्र के तरैनी चौराहे पर मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे एक पिकअप और बाईक की आमने सामने जोरदार टक्कर में बाईक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और बाईक पर पीछे बैठा युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल के साथ रतनपुर सीएचसी पहुंच जहां घायल युवक का इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोमरा निवासी निरंजन पुत्र बुधिराम 30 वर्ष अपने दोस्त गोरखपुर जनपद के कम्पियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मरहरी निवासी लक्ष्मण पुत्र रामजीत 30 वर्ष के साथ परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विशुनपुरा लक्षमण के ससुराल जा रहे थे। परसामलिक थाना क्षेत्र के तरैनी चौराहे पर ठूठीबारी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार में पिकअप से आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें बाईक चला रहे निरंजन की मौके पर मौत हो गई और लक्ष्मण बुरी तरह से जख्मी हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक शैलेन्द्र यादव ने शव व घायल को कब्जे में लेकर रतनपुर सीएचसी पहुंचे जहां घायल का प्राथमिक उपचार शुरू हुआ और मृतक के परिजनों को सूचना दिया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कन्नौजिया ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.