नौतनवां के रिहायशी मुहल्ले में बेखौफ संचालित है मयखाना, जिम्मेदरान मौन
नौतनवां के रिहायशी मुहल्ले में बेखौफ संचालित है मयखाना, जिम्मेदरान मौन.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
नौतनवां शहर के रिहायशी इलाकों में शाम ढलते ही अवैध रूप से मयखाने खुल जाते हैं जिसके चलते मोहल्ला वासियों का जीना दूभर हो गया है। नेपाल बॉर्डर का शहर होने के कारण नौतनवां में ऐसी कई ऐसी अवैध दुकानें संचालित है जहां बेहिचक शराब का कारोबार किया जा रहा है। यह दुकाने दिन में तो बंद रहती हैं और शाम होते ही शराब के शौकीनों को अधिक कीमत पर शराब बेचा जाता है। नगर के नवीन मंडी के बगल में, जय हिंद चौराहे के पास, गौशाला पानी टंकी के करीब आदि स्थानों पर शराब की बिक्री जोरों पर है। जहां शाम ढलते ही बॉर्डर निवासी नेपाली नागरिक और शहर के युवा जुट जाते हैं और पीने पिलाने का कार्यक्रम देर रात तक चलता है इसको लेकर मोहल्ला वासी एसडीएम नौतनवां और सीओ से शिकायत भी दर्ज कराए हैं इसके बावजूद शराब की अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद है।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी दिनेश मिश्र का कहना है कि शराब के अवैध बिक्री की जानकारी नहीं है। शीघ्र ही टीम बनाकर छापेमारी की जाएगी। इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.