निलंबित शिक्षकों के प्रकरण में शिक्षक संघ ने की बीएसए से चर्चा.
-
गलत रिपोर्ट के आधार पर तथा पोर्टल की गड़बड़ी से हुआ है शिक्षकों का निलंबन, अविलंब करें बहाल: जिलाध्यक्ष,
-
सभी निलंबित शिक्षकों के विद्यालय की रिपोर्ट अति शीघ्र मंगाई जा रही है, रिपोर्ट आते ही सबको बहाल कर दिया जाएगा: बीएसए,
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह के नेतृत्व ने संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज से मिलकर विभिन्न ब्लाकों के 23 निलंबित शिक्षकों के प्रकरण सहित कई समस्यायों पर वार्ता किया।
सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष ने 23 निलंबित शिक्षकों के संबंध में यह मांग किया कि सभी शिक्षकों के निलंबन को बहाल किया जाए क्योंकि गलत रिपोर्ट के आधार पर तथा पोर्टल की गड़बड़ी से गलत छात्र संख्या और शिक्षक संख्या प्रदर्शित होने से ऐसा हुआ है इसलिए सभी शिक्षकों को अविलंब बहाल किया जाए जिस पर बीएसए ने कहा कि वे सभी निलंबित शिक्षकों के विद्यालय की रिपोर्ट अतिशीघ्र मंगा रहें हैं.
रिपोर्ट आतें ही सबको बहाल कर दिया जायेगा तथा गलत रिपोर्ट देने वालों को नोटिस दिया गया है।इसके साथ पदोन्नति के प्रकरण पर बीएसए ने कहा कि जनपद महराजगंज की त्रुटि रहित सूची पोर्टल पर अपलोड है शासन से अनुमति मिलते ही पदोन्नति की कार्यवाही की जाएगी।
चयन वेतनमान ,प्रोन्नत वेतनमान,दिव्यांग वाहन भत्ता,दिव्यांग शिक्षक के साथ एसआरजी द्वारा दुर्व्यवहार के प्रकरण,शिक्षकों के बाधित वेतन की बहाली,विद्यालय निरीक्षण /पर्यवेक्षण में शिक्षकों के साथ मर्यादित आचरण करने,नगरीय आवासीय भत्ता स्वीकृत करने ,मेडिकल अवकाश में शासनादेश अनुसार चिकित्सक के सलाह अनुसार अवकाश स्वीकृत करने आदि कई शिक्षक समस्यायों के समाधान हेतु मांग किया गया जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शीघ्र समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह,जिला संयुक्त मंत्री अखिलेश पाठक ,अध्यक्ष लक्ष्मीपुर धनप्रकाश त्रिपाठी,अध्यक्ष परतावल वीरेंद्र सिंह,अध्यक्ष मिठौरा विजय यादव तथा मंत्री मिठौरा चंद्रभूषण पटेल आदि पदाधिकारी मौजूद रहें ।