नशा मुक्ति अभियान के तहत बच्चों ने निकाली रैली, चलाया जागरूकता अभियान

-
नशा मुक्ति अभियान के तहत बच्चों ने निकाली रैली, चलाया जागरूकता अभियान.
-
विद्यालय परिसर से ब्लाक मुख्यालय तक नशा मुक्ति की बच्चों ने जगाई अलख.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत रतनपुर में स्थित कम्पोजिट विद्यालय रतनपुर में बुधवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत बच्चों ने रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाकर नशा छोडने के लिए लोगों को जागरूक किया।
बुधवार को कम्पोजिट विद्यालय रतनपुर के छात्र छात्राओं ने नशा मुक्ति अभियान के तहत विद्यालय परिसर से तख्ती, बैनर लिए रैली निकाली। रैली रतनपुर खास, सीएचसी होते हुए ब्लाक मुख्यालय तक गई।
इस दौरान नशा मुक्ति रैली में रतनपुर वीआरसी के एम आई एस यशवन्त चौधरी, कम्प्यूटर आपरेटर शिवम कुमार, गुडवत्ता समन्वयक संतोष कुमार, परिचारक आलोक कुमार, नरीन्द्र चौधरी, विद्यालय स्टाफ गोविन्द साहनी, साफिया खातून, विमल प्रताप सिंह, वाल्मिकि पटेल छात्र व छात्राएं नरसिंह, अमन चौधरी, चन्दन, अशोक, नीरज, संदीप, पूजा,बन्दना, प्रीती, राधा, संजना, पुष्पा, ममता, रितेश, राज, आदर्श, महिमा, निलेश, आकाश सहित तमाम छात्र,छात्राएं व आदि लोग शामिल रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.