नमामि गंगे के अंतर्गत:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यशाला का हुआ आयोजन.
-
नमामि गंगे के अंतर्गत:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यशाला का हुआ आयोजन.
-
जनपद वासियों को स्वच्छ जल पीने एवं स्वस्थ जीवन बनाए रखने की दी गई सलाह.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.
महराजगंज: जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जल निगम द्वारा आयोजित नामामि गंगे के अन्तर्गत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन में तहसील,ब्लाक व ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छ पानी पीने व स्वस्थ रहने की जन जागरूकता पैदा करने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जनपद वासियों को स्वच्छ जल एवं स्वस्थ जीवन बनाए रखने का कार्यक्रम का संचालन मेसर्स संज्ञान लखनऊ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यक्रम में तहसील, ब्लाक व ग्राम एवं शहरी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर शुद्ध जल लेने व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने हेतु जागरूकता का कार्यक्रम किया जायेगा। इसके तहत जल जनित बिमारियों से बचाव की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जायेगा।
कार्यशाला आयोजन में जल निगम अधिशासी अभियंता,जिला पंचायत राज अधिकारी,पी डी, मनरेगा सहित आम नागरिक सहित कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।