Maharajganj

नगर विकास मंत्री के निर्देशानुसार: चौदह जुलाई से निकायों में चलेगा “नगर महासफाई अभियान”

  • नगर विकास मंत्री के निर्देशानुसार: चौदह जुलाई से निकायों में चलेगा “नगर महासफाई अभियान”
  • ईओ सुरभि मिश्रा ने अध्यक्ष एवं सभासदों से अभियान को सफल बनाने की अपील की.
  • इस अभियान के तहत पूर्व के जी. वी. पी. स्थलों का पुनः पर्यवेक्षण किया जाएगा.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज फरेन्दा/ बृजमनगंज.

आपको बताते चलें नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा के निर्देशानुसार चौदह जुलाई से 1 सप्ताह तक बृहद महासफाई अभियान चलेगा, अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा ने सभी अध्यक्ष एवं सभासद गणों से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की है. इस अभियान के तहत नगर अध्यक्ष और समस्त सभासद गणों को अपने-अपने वार्डों में लीड करना होगा, सफाई कर्मचारियों के साथ हर वह जगह जहां भी वर्षों से कूड़े फेंके जा रहे होंगे, चाहे वह सड़क हो या नाला या फिर कोई भूमि, उन्हें चिन्हित करके उसको आंदोलन स्तर पर साफ करके, हरा-भरा और साफ सुथरा रखने के लिए अधिकारी, कर्मचारी, चेयरमैन और सभासद गणों को आगे आकर नागरिकों से, व्यापार मंडल से, नगर के सम्मानित लोगों से विशेष अपील करनी होगी।

आपको बताते चलें कि पूर्व में गार्वेज वल्नरेबल पॉइंट को स्थाई रूप से विलोपित कर स्वच्छ स्थानों के रूप में परिवर्तित करने हेतु “प्रतिबद्ध 75 घंटे 762 निकाय अभियान” चलाया गया था. इस अभियान के तहत उक्त विलोपित जी.वी.पी. स्थलों का पुनः पर्यवेक्षण किया जाएगा कि वह संरक्षित हैं या पुनः कूड़े के ढेर में परिवर्तित हो गए हैं. यदि वह खाली है तो उनकी सफाई स्थाई एवं टिकाऊ बनाने के लिए वहां पौधारोपण बाग, बगीचा, सेल्फी प्वाइंट या बच्चों के खेल कूद का स्थान इत्यादि बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए.

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!