नगर पालिका महराजगंज में हुआ “नवदेवी सम्मान समारोह” का आयोजन.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.
-
सभी निकायों से चयनित 9 श्रेणियों में कुल 27 महिलाओं को किया गया सम्मानित.
-
पालिका महराजगंज द्वारा “स्वच्छता मशाल मार्च” निकालकर नगर के लोगों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक.
आपको बता दें कि शासन द्वारा प्रदेश के समस्त निकायों में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत दिनांक 7 मार्च से 30 मार्च 2023 तक स्वच्छता में महिलाओं की भागीदारी से आगे बढ़कर महिलाओं द्वारा नेतृत्व वाली स्वच्छता में परिवर्तन का उत्सव मनाने एवं प्रेरित करने के लिए “स्वच्छोत्सव 2023” अभियान चलाया गया. नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों के अनुसार निकाय स्तर पर स्वच्छता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं के प्रयासों को पहचान कर 9 श्रेणियों में कुल 27 महिलाओं को सम्मानित किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए थे.
इसी कड़ी में जनपद के समस्त निकायों से कुल 9 श्रेणियों में प्राप्त महिलाओं को कार्यकर्ता के श्रेष्ठता के आधार पर कुल 27 महिलाओं का चयन किया गया था. निकायों द्वारा चयनित महिलाओं को नोडल निकाय नगर पालिका परिषद महराजगंज के सभागार में जनपद स्तरीय “नव देवी सम्मान समारोह” का आयोजन कर सभी महिलाओं को सम्मानित किया गया.
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन कृष्ण गोपाल गुप्ता जिला समन्वयक द्वारा किया गया. उक्त कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सौरभ मिश्रा कार्यालय के प्रधान लिपिक मो.शमीम खां इंद्रेश कुमार, मुकेश कुमार मिश्र उपस्थित रहे एवं सम्मान समारोह के कड़ी में कुल 27 महिलाएँ सरोज पांडे, संजा देवी, अनीता पांडे, अमिता पाण्डेय, प्रीति एवं अन्य महिलाओं को सम्मानित किया गया.
उसके उपरांत 6:30 बजे “स्वच्छता मशाल मार्च” सक्सेना नगर चौराहे से प्रारंभ होकर हनुमानगढ़ी से होते हुए नगर पालिका परिषद के कार्यालय तक जुलूस निकाला गया. “स्वच्छता मशाल मार्च” में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया तथा नगर को स्वच्छ एवं सुंदर रखने की शपथ ली तथा समस्त नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का भी शपथ लिया.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.