दो बाईकों की भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत
● सिसवा सीएचसी में मृतक के शव के पास रोते बिलखते परिजन
● दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रेफर
हिन्द मोर्चा न्यूज़ महराजगंज/सिसवा बाजार
कोठीभार थानाक्षेत्र के बरवा द्वारिका में सिसवा-घुघली मुख्य मार्ग शुक्रवार को अपराह्न दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे बाइक सवार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सिसवा नगरपालिका सिसवा के लक्ष्मीबाई नगर वार्ड बरवा द्वारिका निवासी नंदू यादव (45) पुत्र श्यामसुंदर अपने घर से घुघली की तरफ जा रहा था। इधर घुघली की ओर से बाइक से लोहेपार निवासी भोला (38) पुत्र रामरतन आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त दोनों बाइक सवार जैसे ही लक्ष्मीबाई नगर वार्ड के पास पहुंचे तभी उनकी आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। राहगीरों के सहयोग दोनों घायलों को सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहा भोला को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि नंदू की हालत गम्भीर होते देख डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मामले में प्रभारी निरीक्षक कोठीभार अखिलेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
हिन्द मोर्चा न्यूज़ टीम