Maharajganj

दाह संस्कार में गए व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई, शव का नहीं चला पता

हिन्दमोर्चा न्यूज़ मुजुरी/महराजगंज

पनियरा थाना क्षेत्र के रोहीन नदी के भौरा बारी घाट पर शनिवार को दाह संस्कार में गए व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस प्रशासन ने गोताखोरों के माध्यम से पूरे दिन नदी में छान मारा परंतु शव का आता पता नहीं चला। महाराजगंज जनपद के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भौरा बारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसमें घाट पर काफी संख्या में लोग इकट्ठे हुए थे ।दाह संस्कार के उपरांत सभी लोग नदी में नहाने लगे जिसमें एक व्यक्ति गहरे पानी में चला गया जिसे बचाने की काफी कोशिश की गई परंतु वह बाहर नहीं आया। बाद में पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई मौके पर पहुंची कैंपियरगंज पुलिस और पनियारा पुलिस ने गोताखोर सहित ग्रामीणों की मदद से ने शव को खोजनें के लिए अथक प्रयास किया परंतु शव का पता नहीं चला ।ग्राम सभा भौरा बरी निवासी जुम्मन उम्र 35 वर्ष दाह संस्कार में गए थे। दाह संस्कार के उपरांत नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी शव का कोई पता नहीं चला उनके पास दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। इस संबंध में चौकी प्रभारी मुजुरी अनिल राय ने बताया कि गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से शव की काफी खोजबीन की गई परंतु कोई पता नहीं चल सका।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!