तेज रफ्तार कार की ठोकर से एंबुलेंस हुई अनियंत्रित, सवारी भरी मैजिक से टकराई.
तेज रफ्तार कार की ठोकर से एंबुलेंस हुई अनियंत्रित, सवारी भरी मैजिक से टकराई.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
- हादसे में मैजिक व एम्बुलेन्स हुई छतिग्रस्त, तीन घायल हुए रेफर.
108 की एम्बुलेंस नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गजरही से मरीज को नौतनवां सीएचसी पहुचाने के बाद कोल्हुई के लिए निकला ही था कि नौतनवां थाना क्षेत्र के चण्डी थान चौराहे पर पीछे एक अर्टिका कार ने ठोकर मार दिया जिससे एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर सामने से तेज रफ्तार में आ रही मैजिक से टकरा गई।
नौतनवां ब्लाक अंतर्गत नौतनवां सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग के चण्डी थान चौराहे पर मंगलवार की सुबह आठ बजे एक आट्रिका कार जिसका नं HR 55 AD 1445 ने एम्बुलेंस में पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे 108 की एम्बुलेंस जिसका नं UP 32 EG 4163 अनियंत्रित होकर सामने से आ रही सवारी गाडी़ मैजिक जिसका नं UP 56 T 1200 में जाकर भीड़ गई। इस दौरान एम्बुलेंस और मैजिक गाडी़ के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। एम्बुलेंस चालक को हल्की चोटे आई है। लेकिन मैजिक में सवार चालक व दो सवारी बुरी तरह से जख्मी हो गए। घायलों को एम्बुलेंस चालक ने अपने साथ एम्बुलेंस में बैठाकर उसे इलाज हेतु रतनपुर सीएचसी लाया जहां से तीनों घायल रेफर हो गए।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.