तीन साल के मासूम बच्चें को छोड़कर महिला फरार गुमशुदगी दर्ज
हिन्दमोर्चा न्यूज़ पुरन्दरपुर/महराजगंज
● दवा कराने के बहाने पति को चकमा देकर महिला लापता
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत समरधीरा निवासी नरेश पुत्र स्व. रामसमुझ ने थाने में बहु की गुमशुदगी दर्ज कराई। पीड़ित ससुर नरेश ने बताया कि उसकी 26 वर्षीय बहु रोशनी दिनाँक 19 जून दिन बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे घर से दवा कराने समरधीरा चौराहें पर अपने पति संदीप के साथ गई हुई थी। चौराहें पर पहुँचाने के बाद पति संदीप मोटरसाइकिल में पेट्रोल भराने के लिए पेट्रोल पंप पर गया। इतने में मौका पाकर पत्नी रोशनी चौराहें से गायब हो गई। संदीप के वापस लौटने पर रोशनी को चौराहें पर ना पाकर हैरान व परेशान हो गया। काफी खोजबीन के बाद पत्नी का कोई जानकारी नही मिली। अचानक गायब हो गई। हर जगह खोजबीन की पर उनका कोई पता नहीं चला है। थकहार व निराश होकर 20 जून दिन गुरुवार को ससुर नरेश पुत्र स्व. राम समुझ निवासी समरधीरा ने पुरन्दरपुर थाने पर एक शिकायती पत्र देकर बहु की गुमशुदगी दर्ज कराई। वही ससुर नरेश ने समरधीरा चौराहें पर ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो पता चला कि पति संदीप के पेट्रोल भराने जैसे ही पेट्रोल पंप पर गया। उसी का लाभ उठाकर रोशनी चौराहें पर खड़े ई-रिक्शा पर बैठकर रानीपुर की तरफ चली गई। ससुर ने पुरन्दरपुर थाने में शिकायत पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज कराई।
● ससुर ने बताई बहु का हुलिया
पीड़ित ससुर ने बताया कि बहु रोशनी की लंबाई 4 फुट 4 इंच, कलर सांवली, नाक कान औसत, पहनावा हल्का हरा साड़ी, कान में सोने का बाली, गले के मंगलसूत्र, पैर में चांदी का पायल, पैर में नीला रंग का एआरपी हवाई चप्पल पहनी हुई है।