Maharajganj

तनवीर खान को मिला देश मे सोलहवाँ स्थान बढ़ाया महराजगंज जनपद का सम्मान

हिन्दमोर्चा न्यूज़ लक्ष्मीपुर/महराजगंज

● केजीएमयू लखनऊ से एमबीबीएस एम्स पीजी एग्जाम पास कर माता पिता व क्षेत्र का नाम किया रौशन

महराजगंज जनपद के नौतनवा तहसील क्षेत्र के एक छोटे से चौराहें का रहने वाला एक युवक केजीएमयू लखनऊ से एमबीबीएस एम्स पीजी एग्जाम पास कर देश में सोलहवां स्थान प्राप्त करने के साथ जनपद का नाम रोशन किया। साथ ही क्षेत्र के पढ़ रहे युवाओं के लिए एक मिसाल बना है। माता पिता सहित शुभचिंतकों व क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत समरधीरा निवासी तनवीर खान पुत्र डॉ. अब्दुल्ला खान मंजरी केजीएमयू लखनऊ से एमबीबीएस एम्स पीजी की परीक्षा पास कर भारत देश में 16वां स्थान प्राप्त किया।तनवीर खान की सफलता पर पिता डॉ अब्दुल्ला खान मंजरी, माता फातिमा मंजरी, भाई तस्लीम ख़ान, तोहिद खान, बहन खुशबू, मुख्तार खान, सबीना खान सहित क्षेत्र के लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!