डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ की विकास कार्यों पर चर्चा, अधीनस्थों को दिए जरूरी निर्देश
डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ की विकास कार्यों पर चर्चा, अधीनस्थों को दिए जरूरी निर्देश.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.
बैठक में कृषि विभाग द्वारा फोटोवोल्टिक सिंचाई पम्प के वितरण के संदर्भ में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन लोगों के द्वारा लाभार्थी अंश दिया जा चुका है, उनका अविलंब सत्यापन सुनिश्चित करें। सत्यापन में जिन लोगों के द्वारा बोरिंग नहीं कराया गया है उनका आवंटन निरस्त करने की कार्यवाही करें। उन्होंने सिंचाई पम्प के लंबित मामलों में टेलीफोन कॉलिंग के माध्यम से फीडबैक लेने के लिये भी कहा। डीडी कृषि को सिंचाई पम्प व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की वस्तुस्थिति के संदर्भ में आख्या 02 दिन के भीतर प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया। पशुपालन में टीकाकरण, गोवंशो की रखरखाव की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने 21 दिसंबर तक पशुओं के एफएमडी टीकाकरण को पूर्ण करने का निर्देश देते हुए, एफएमडी टीकारण के प्रतिदिन समीक्षा के लिए भी कहा।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान गोल्डेन कार्ड बनवाने में तेजी लाने, निष्प्रयोज्य एम्बुलेंस की नीलामी प्रक्रिया शुरू करने, सभी कार्यरत एम्बुलेंस के उपकरणों की जांच चेकलिस्ट के अनुसार करने और एम्बुलेंस के रिस्पॉन्स टाइम की समीक्षा करने का निर्देश दिया।
जिला पंचायत के द्वार निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन के निर्माणाधीन भवनों की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कोर्ट में लंबित मामलों के अतिरिक्त सभी भवनों का निर्माण अगले 15 दिन में हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने डीपीआरओ को सभी भवनों के निर्माण आरम्भ की तिथि, विलंब का कारण सहित उनकी मौजूदा स्थिति पर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिला औद्यानिक मिशन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को कृषि विभाग के साथ मिलकर बागबानी कृषि को युद्धस्तर पर बढ़ाने का निर्देश दिया। इस संदर्भ में उन्होंने डीडी कृषि को प्रगतिशील किसानों के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने खाद्य अभिहित अधिकारी को कुल लंबित वादों को लोक अदालत की तर्ज पर अपर जिलाधिकारी की कोर्ट से निस्तारित करवाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने सोशल सेक्टर की समीक्षा के दौरान विधवा, दिव्यांग, वृद्धा पेंशन के संदर्भ में लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द निस्तरित करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने छात्रवृत्ति योजना, कन्या सुमंगला, आंगन बाडी केन्द्रों के निर्माण, गन्ना भुगतान, कौशल विकास , स्वरोजगार सहित अन्य विभागो द्वारा किये जा रहे कार्यो की भी समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए।
बैठक में जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पांडेय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, ए0सी0एम0ओ0 डा0 राजेन्द्र प्रसाद, जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास, जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार, ए.आर. कोऑपरेटिव सविंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.