टोल प्लाजा पर सिटीजन फोरम के ज्ञापन को डीएम ने लिया संज्ञान.
टोल प्लाजा पर सिटीजन फोरम के ज्ञापन को डीएम ने लिया संज्ञान.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज.
- टोल प्लाजा की सभी समस्याओं का होगा समाधान.
- बनेगी तीसरी लेन, हटेगा बिजली पोल, 20 किलोमीटर तक के स्थानीय लोगों को मिलेगा सस्ता पास.
महराजगंज l सेमरा राजा स्थित टोल प्लाजा पर एक सप्ताह पूर्व सामाजिक संस्था सिटीजन फोरम के ज्ञापन के बाद आज फोरम के पदाधिकारियों ने डीएम से मुलाकात की और उक्त ज्ञापन पर किए किए गए कार्यवाही पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार से वार्ता किया।
देखें सिटीजन फोरम महराजगंज के अध्यक्ष का साक्षात्कार
जिलाधिकारी ने बताया कि टोल प्लाजा पर चौड़ीकरण हेतु स्थानीय किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाना था जिस पर किसान माननीय उच्च न्यायालय चले गए थे माननीय उच्च न्यायालय ने जिलाधिकारी को आर्बिट्रेटर नियुक्त किया था, जिलाधिकारी ने सभी किसानों की आर्बिट्रेशन पर गम्भीरता पूर्वक विचार विमर्श करते हुए बातचीत कर निस्तारित कर दिया है.आसपास की जमीनों का अधिग्रहण शीघ्र हो जाएगा जमीन मिलते ही सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
फोरम अध्यक्ष डॉक्टर आरके मिश्र के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात के बाद बताया कि जिलाधिकारी ने टोल प्लाजा की समस्या को गंभीरता से लिया है और कहा है कि टोल प्लाजा की सभी समस्याओं का समाधान होगा। जिलाधिकारी ने फोरम प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया कि टोल प्लाजा के पास से बिजली पोल हटेगा और तीसरी लाइन भी बनेगी साथ ही शौचालय, रेस्ट हाउस,इत्यादि संसाधनों से टोल प्लाजा को युक्त किया जाएगा ।जब फोरम ने डायवर्जन के मुद्दे को उठाया तो उन्होंने कहा की एन एच730 पर बने इस टोल प्लाजा के लिए डायवर्जन और अन्य कमियों को लेकर हमने चेयरमैन एनएचएआई को पत्र लिखा है और उनके कार्यों की वहां की टीम आकर जांच करेगी।
सिटीजन फोरम के अध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी महराजगंज से उक्त मुद्दे को लेकर मिले प्रतिनिधिमंडल में महासचिव विमल कुमार पांडे सचिव शमशुल हुदा खान विधिक सलाहकार अवनीश नारायण त्रिपाठी कोषाध्यक्ष दिलीप शुक्ला मीडिया प्रभारी डॉ शांति शरण मिश्र सक्रिय सदस्य रामप्रकाश गुप्त गजेंद्र मणि त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.