झामट रेलवे अंडरपास मे जलजमाव को लेकर धरना, ज्ञापन.
झामट रेलवे अंडरपास मे जलजमाव को लेकर धरना, ज्ञापन.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर।
गोरखपुर नौतनवां रेल मार्ग पर स्थित झामट हाल्ट के किनारे बना रेलवे अंडरपास इन दिनों जलजमाव से भरा है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने किसान नेता सुरेशचंद्र साहनी के नेतृत्व में सोमवार को एक दिवसीय धरना दिया। मौके पर तहसीलदार नौतनवां ने पहुंच कर ग्रामीणों से मांग पत्र लिया और जल्द ही समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया।
पुरंदरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गणपति के निकट झामट रेलवे हाल्ट के पास रेलवे अंडरपास में जलजमाव के कारण लोगों के अवागमबन में काफी दिक्क़तें हो रही हैं । स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों से कई बार समस्या के निस्तारण की मांग किया लेकिन कोई ध्यान नही दिया। किसान नेता सुरेशचंद्र साहनी के नेतृत्व में स्थानीय लोग झामट में धरने पर बैठ गए। सूचना पाकर मौके पर तहसीलदार नौतनवां अरविन्द कुमार, एस ओ पुरंदरपुर उमेश कुमार मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया। तहसीलदार ने रेलवे के अधिकारियों से बात कर धरना पर बैठे लोगों को आश्वासन दिया। मांग पत्र लेने के बाद तहसीलदार ने धरना प्रदर्शन समाप्त कराया।
इस अवसर पर जयराम चौधरी, संजय जायसवाल, ओमप्रकाश, सहादत अली, रविकांत चौधरी आदि मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.