झाड़फूंक के दौरान सोखा को पूनम से हुआ प्यार पूर्व प्रेमी ने घटना को दिया अंजाम
हिन्दमोर्चा न्यूज़ पुरन्दरपुर/महराजगंज
● पिता की मौत पर बेटे ने तहरीर देकर लगाई थी न्याय की गुहार
● पाँच दिन बाद ताल्ही हत्याकांड का पुरन्दरपुर पुलिस ने किया खुलासा दो हत्यारोपी व आलाकत्ल बरामद
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ताल्ही में 22 मई को गाँव के बाहर सूखे कुंए में करीब 45 वर्षीय एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। जिसको लेकर परिजनों ने गाँव के ही कुछ लोगो पर हत्या का आरोप लगाया हैं। दरअसल मामला थाना क्षेत्र के गाँव ताल्ही निवासी मृतक सुटटूर कन्नौजिया उर्फ सोखा पुत्र दूबर उम्र करीब 45 वर्ष गाँव के टोला बहरामपुर की एक महिला पूनम उम्र करीब 40 वर्ष को भूत प्रेत का साया था। जिसको लेकर पूनम मृतक सुट्टुर उर्फ सोखा के पास गई हुई थी। झाड़ फूंक से लाभ होने पर अक्सर पूनम का सोखा के पास आना जाना लगा हुआ था। इसी बीच मृतक सुट्टुर और पूनम में नजदीकियां बढ़ाने लगी। धीरे-धीरे नजदीकियां प्यार में बदल गया। इधर जब इस बात की जानकारी पूनम के पूर्व प्रेमी गुलाम नबी पुत्र एजाज अहमद उम्र करीब 46 वर्ष निवासी ग्राम ताल्ही को लगा तो तिलमिला उठा। गुलाम नबी ने कई बार मृतक सोखा को मना किया लेकिन सोखा गुलाम नबी की बात को नजरअंदाज कर देता था। गुलाम नबी ने पुनम को भी मना किया गया। पूनम से कहा की सुट्टुर मान नही रहा है। पुनम और गुलाम नबी ने मृतक सुट्टुर को जान से खत्म करने की योजना बनायी ओर दिनांक 20 मई 2024 को सुट्टुर पुनम से मिलकर पगडण्डी के रास्ते से अपने घर आ रहा था कि रास्ते मे एक बाग पडी जहा पर पूनम व गुलाम नबी ने मिलकर सुट्टुर उर्फ सोखा की हत्या कर दिये तथा हत्या करने के बाद शव को छुपाने के लिए शव को बाग में स्थित एक सूखे कुए मे फेंक दिया। मृतक सुट्टुर जब रात घर नही लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। 22 मई को गाँव के बाग में कुछ लोग बकरी चारा रहे थे। कि कुएं से बदबू आ रही थी। लोगो ने जब कुएं में देखा तो सुट्टुर कन्नौजिया का शव व एक साइकिल गिरा पड़ा था। शव देख लोगों ने शोर मचाया और धीरे-धीरे गाँव के लोग इकट्ठा होने लगे। ग्रामीणों की सूचना पर सीओ फरेंदा अनुरुद्ध कुमार व पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव व पुलिस बल घटनास्थल पर पहुँचा गई। पुलिस ने शव व साइकिल को कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला और शव को कब्जे में लेकर आधुनिक चीर घर महराजगंज के लिए भेज दिया। बेटे के तहरीर पर पुलिस जाँच में जुट गई थी। पाँच दिन बाद 26 मई को पुरन्दरपुर पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया। मुखबिर खास की सूचना पर पूर्व प्रेमी गुलाम नबी को समरधीरा से सुबह 9 बजे व साढ़े 9 बजे ग्राम ताल्हि टोला बहरामपुर से प्रेमिका पूनम को उसी के घर से आलाकत्ल समेत पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
—–इस दौरान थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव, एसआई संदीप कुमार यादव, एसआई सुनील कुमार वर्मा, एसआई नेहा कुमारी, कांस्टेबल हरिप्रताप यादव, राजेश यादव, व महिला कांस्टेबल प्रीति सिंह मौजूद रहे।