Maharajganj

जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आजाद समाज पार्टी का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आजाद समाज पार्टी का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

पडरौना/कुशीनगर ( हिंदमोर्चा संवाददाता)

आजाद समाज पार्टी के कुशीनगर जिलाध्यक्ष राहुल चौधरी की अध्यक्षता में निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण और जातिवार जनगणना की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया.
माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की लखनऊ खण्डपीठ ने 27.12.2022 को उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के संबंध में टिप्पणी करते हुए कहा कि ट्रिपल टेस्ट कराए बिना ओबीसी आरक्षण नहीं दिया जा सकता. जबकि 31 जनवरी 2023 को निकाय का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, इसलिए माननीय उच्य न्यायालय ने यह भी निर्देश दिया कि यथाशीघ्र निकाय चुनाव सम्पन्न कराया जाय. ओबीसी आरक्षण समाप्त करना से लोकतांत्रिक प्रक्रिया बाधित हुई है और पिछड़ों के अधिकारों का हनन हुआ है। इससे बाबा साहब अंबेडकर और जयपाल सिंह मुंडा द्वारा संविधान सभा में आरक्षण के लिए किए गए संघर्ष और उनके सिद्धान्तों को चोट पहुंचती है।
माननीय सुप्रीम कोर्ट ने 12 साल पहले ही निर्देश दिया था कि निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के लिए ट्रिपल सर्वे का पालन किया जाए। लेकिन अधिकांश राज्य सरकारों ने इस निर्देश की अवहेलना की है। वस्तुतः ओबीसी जनसंख्या के आंकड़े नहीं होने के कारण निकाय चुनाव ही नहीं बल्कि अन्य सरकारी नीतियों के समुचित कियान्वयन में समस्या आती है.
निकाय चुनाव में आरक्षण जैसे मूलभूत अधिकारों के संरक्षण और अन्य कल्याणकारी सरकारी नीतियों में हाशिए के समुदायों के समुचित कियान्वयन के लिए आवश्यक है कि संपूर्ण भारतीय समाज के जातिवार आंकड़े उपलब्ध हों। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी कई मामलों में इसकी आवश्यकता पर बल दिया है। केन्द्र सरकार के प्रतिनिधियों की ओर से भी कतिपय अवसरों पर जातिगत जनगणना कराने का वचन दिया गया है. पार्टी की मांग है कि अतिशीघ्र जातिवार जनगणना कराई जाए। ताकि सरकारी नीतियों के समुचित कियान्वयन के द्वारा देश में सामाजिक न्याय स्थापित हो. जातिवार जनगणना के जरिए ओबीसी के आरक्षण द्वारा उनकी भागीदारी और प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो.
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राहुल चौधरी‌, खड्डा विधानसभा अध्यक्ष सोनू अंसारी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के प्रत्याशी तहज्जुद खान, आज़ाद अली, नौसेर अंसारी, चंदन नीरज मोनू रुबि शर्मा करन, नासिर अंसारी, अलीजान अंसारी, आमीन जयसवाल,अजय भारती आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

हिन्दमोर्चा टीम कुशीनगर

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!