Maharajganj

जिलाधिकारी के आदेश पर न0 पं0 परतावल एवं न0पं0 चौक में ईओ दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में, सफाई अभियान का पहला चरण अंतिम दौर में.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज.

आपको बता दें कि नगर विकास मंत्री ए0के0शर्मा के दिशा निर्देशन में चलने वाले “स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2023” के तहत प्रथम चरण 1 से 15 फरवरी तक चलने वाले “दस्तक” अभियान में एक दिन बचा है. जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के आदेशानुसार अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने नगर पंचायत परतावल और नगर पंचायत चौक में सफाई अभियान को बृहद रूप देते हुए उन्होंने 1 फरवरी से ही लगातार प्रत्येक दिन दोनों नगर पंचायतों के वार्डों को चिन्हित करके उसकी साफ-सफाई नाली में जमी गंदगी तथा रोड के किनारे कुंडा गार्बेज पॉइंट इत्यादि चीजों को पूरी तरह से दुरुस्त किया है.

अधिशासी अधिकारी द्वारा सफाई अभियान के दौरान बारीकी से प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण करते हुए अपने नगर पंचायत के कर्मचारियों एवं सफाई कर्मियों को निर्देशित किया है कि एक-एक गार्वेज पॉइंट की सफाई का पूरा ध्यान रखा जाये. इस सघन सफाई अभियान के दौरान अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा प्रत्येक वार्ड के वार्ड वासियों को जागरूक करते हुए कहा गया कि नाली में गंदगी ना करने एवं कूड़े को सड़कों पर ना फेंकने तथा कूड़ेदान में डालने की विनम्र अपील की है.

जिससे कि नगर को साफ सुथरा रखा जा सकें. शासन के मंशा के अनुरूप नगर को “स्वच्छ एवं स्वस्थ” रखने की जो मुहिम चलाई जा रही है उसमें पूरी तरह से कामयाबी मिल सके. इस “स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2023” के तहत नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 7 अहिल्याबाई नगर तथा नगर पंचायत चौक में वार्ड नंबर 6 चित्रगुप्त नगर एवं वार्ड नंबर 11 अटल बिहारी बाजपेई नगर में बृहद सफाई अभियान चलाते हुए सड़क के किनारे गार्वेज पॉइंट एवं सड़कों पर उगी झाड़ियों खाली स्थान पर पडे़ कुडे़ कचरे को साफ करते हुए नालियों में जमा गंदगी एवं कचरे को बाहर निकालकर उसमें चूने का छिड़काव किया गया,

उपरोक्त वार्ड के वार्ड वासियों को वार्ड को साफ सुथरा रखने की अपील की गई तथा उनको अधिशासी अधिकारी द्वारा इस सघन सफाई अभियान का हिस्सा बनने के लिए भी प्रेरित किया गया.अधिशासी अधिकारी ने उनको बताया कि आपके सहयोग से ही हम आने वाले समय में नगर को एक बेहतर एवं स्वच्छ निकाय का दर्जा दिला सकते हैं जिससे कि आप लोगों का भी नाम जनपद में लोग सम्मान के साथ लेंगे.इस सफाई अभियान में नगर पंचायत चौक तथा नगर पंचायत परतावल के सभी कर्मचारीगण तथा सफाई मित्रों ने अपना पूरा योगदान दिया.

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!