ग्राम सभा की पोखरी से जेसीबी मशीन लगाकर किया जा रहा अवैध खनन
हिन्दमोर्चा न्यूज़ निचलौल/महराजगंज
● ग्राम सभा की मिट्टी को बेच मोटी रकम कमा रहे खनन माफिया, जिम्मेदारों की मनमानी से ग्रामीणों में बढ़ रहा आक्रोश
स्थानीय क्षेत्र के सेखूई गांव स्थित ग्राम सभा की पोखरी में कुछ लोग शनिवार को जेसीबी मशीन लगाकर अवैध मिट्टी का खनन कर रहे थे। इतना ही नहीं खनन करने वाले लोग ग्राम सभा की मिट्टी को बेच मोटी रकम कमा रहे है। जिसे लेकर ग्रामीणों में जिम्मेदारों के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों ने मामले में उच्चाधिकारियों से शिकायत कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अवैध मिट्टी का खनन करने वाले जिम्मेदारों की दबंगई से डरते हुए ग्रामीणों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया की गांव के दक्षिणी पश्चिम की तरफ स्थित पोखरी राजस्व विभाग के अभिलेख में ग्राम सभा के नाम से दर्ज है। लोकसभा चुनाव में अधिकारियों की व्यस्तता को देखते हुए जिम्मेदार उक्त पोखरी में जेसीबी मशीन लगाकर अवैध मिट्टी का खनन कर मोटी रकम में बेच मोटी कमाई कर रहे है। लेकिन जिम्मेदारों की मनमानी के चलते वह लोग बेबस है। इस मामले में मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर कारवाई की मांग की गई है। वही ग्राम प्रधान रामबदन पटेल के भाई रोजगार सेवक से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया की उक्त पोखरी ग्राम सभा के नाम से है। पोखरी का करीब एक एकड़ 16 डिसमिल क्षेत्रफल में फैला हुआ है। जिसे दो वर्ष पहले गांव के ही राहुल केवट के नाम से 10 वर्ष के लिए पट्टा किया गया है। उक्त पोखरी के बीच को गहरा करने के लिए मिट्टी निकाल कर बेचने के साथ ही अपने निजी खेत में गिरा रहे है।
क्या कह रहे, निचलौल तहसीलदार
इस संबंध में तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव ने कहा की मामले की जानकारी नहीं है। लोकसभा चुनाव में व्यस्तता है। हल्का लेखपाल से मामले की जांच कराकर ग्राम सभा की पोखरी से अवैध मिट्टी का खनन करने वालों के खिलाफ कारवाई की जाएगी।