गेहूँ लदा पीकप और युरिया खाद पुलिस कर्मियों ने किया बरामद.
गेहूँ लदा पीकप और युरिया खाद पुलिस कर्मियों ने किया बरामद.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
पुलिस कर्मियों ने पीकप पर लदी 55 बोरी गेहूं व 14 बोरी भारतीय यूरिया खाद किया बरामद.
परसामलिक थाने पर तैनात उपनिरीक्षक शैलेन्द्र यादव अपने हमराह हेड कांस्टेबल धन्नू कुमार यादव कान्सटेबल पवन कुमार के साथ बीते गुरुवार की रात लगभग 9 बजे क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे उसी दौरान थाना क्षेत्र के महदेईया चौराहे के पास एक पीकप आती हुई दिखाई दिया जिसका नं UP 56 AT 0658 को रोककर पुलिस कर्मियों ने जांच किया तो उसमे 55 बोरा गेहूं और 14 बोरी यूरिया खाद बरामद हुआ मौके पर कोई वैध कागजात नही मिलने पर पुलिस कर्मियों ने पीकप पर लदी गेहूं और खाद को कब्जे में लेकर उसे थाने लाई और सभी पर कस्टम एक्ट की कार्यवाही कर सभी बरामद गेहूं पीकप व खाद को अग्रीम कार्यवाही हेतु कस्टम विभाग नौतनवां को सुपूर्द कर दिया।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.