खुले में शौचमुक्त गांव का दावा शौचालय पर लगा है ताला
खुले में शौचमुक्त गांव का दावा शौचालय पर लगा है ताला.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.
- लक्ष्मीपुर ब्लॉक के कई सामुदायिक शौचालय बदहाल.
- शौच के लिए बाहर जाने को विवश हैं लोग.
लक्ष्मीपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालयों का ताला नहीं खुल रहा है। लोग खुले में शौच के जाने के लिए विवश हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार गांव और ब्लाक को खुले में शौचमुक्त होने का दम भर रहे हैं। ब्लॉक क्षेत्र में 96 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें लगभग 50 प्रतिशत सामुदायिक शौचालयों का जिम्मा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौपे जाने का दावा किया जा रहा है। जबकि, कुछ शौचालय हस्तांतरित नहीं हुए हैं और कुछ अपूर्ण बताए जा रहे हैं। हस्तांतरित हो चुके शौचालयों के संचालन के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 6000 प्रति माह मानदेय व 3000 अन्य खर्च दिए जा रहे हैं। क्षेत्र के ग्राम पंचायत समरधीरा,ख़ालिकगढ़, रानीपुर, रजापुर, मठिया ईदू, भोतहाँ रिशालपुर, बसंतपुर आदि गांवों में बने सामुदायिक शौचालयों में ताला लटक रहा है।
इस संबंध में एडीओ पंचायत प्रभारी प्रमोद यादव ने कहा कि जिन जगहों पर सार्वजनिक शौचालय में ताला लगा है व गंदगी है। उनकी जांच करवाई जाएगी। अगर शौचालय में ताला लगा मिला तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.