Maharajganj
कार व ई रिक्सा में जोरदार टक्कर ,पांच घायल
हिन्दमोर्चा न्यूज़ बृजमनगंज/महराजगंज
कोल्हुई क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलरिहा गांव के पास एक कार ने ई-रिक्सा को जोरदार ठोकर मार दिया।जानकारी के कोल्हुई की तरफ से जा रहा ईरिक्सा जैसे ही गुलरिहा गांव के पास पहुचा पीछे से आ रही कार ने ठोकर मार दिया। ठोकर लगते ही इरिक्शा सड़क के किनारे पलट गया। ई-रिक्शा में बैठी चार महिलाएं व चालक छिटक कर दूर जा गिरे।इस हादसे में चालक समेत पांच लोगों को चोटें आई।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई और पुलिस भी पहुच गयी। घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से सीएचसी लक्ष्मीपुर भेजवा कर दोनों वाहनों को रॉड से किनारे कराया। चौकी इंचार्ज हरि किशोर मिश्रा ने बताया कि सभी घायल थानाक्षेत्र के ही कम्हरिया बुजुर्ग गांव के है। सबको इलाज के लिए भेज दिया गया है।