Maharajganj

कस्बे में आबादी के बीच जमा पॉलीथीन युक्त कचरे से उठ रही दुर्गन्ध, बढ़ रहा बीमारी का खतरा

कस्बे में आबादी के बीच जमा पॉलीथीन युक्त कचरे से उठ रही दुर्गन्ध, बढ़ रहा बीमारी का खतरा

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर कस्बे में घनी आबादी के बीच में सड़कों के किनारे फेंके जा रहे पॉलीथिन युक्त कचरे से उठ रही दुर्गन्ध से राहगीरों व आसपास के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।लोंगो में संक्रामक बीमारी होने का भय सता रहा है। जगह जगह पर खुले व सार्वजनिक स्थानों पर पालीथीन के कचरे नजर आ रहे हैं जो वातावरण में विष फैलाने का कार्य कर रहे हैं ।

क्षेत्र के भगवानपुर कस्बे के चौक -चौराहों पर खुली दुकानों पर पॉलीथीन का मनमाने ढंग से उपयोग किया जा रहा है । दुकानों से खरीदे गए सामान का उपयोग करने के बाद लोग खाली पॉलीथीन को जगह- जगह फेंक दें रहे हैं जो हवा के साथ उड़कर नालियों में जाम का कारण बनते जा रहे हैं। कूडे का ढेर देख बाजार वासी भयभीत हैं उनके अन्दर संक्रामक बिमारी फैलने की आशंका बनी हुई है।

इस सम्बन्ध में एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद का कहना है कि सफाई कर्मियों का रोस्टर लगाकर जल्द ही साफ करा दिया जाएगा।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!