करंट की चपेट में आने से पति की मौत, पत्नी झुलसी
हिन्दमोर्चा न्यूज़ मुजुरी/महराजगंज
पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर में शनिवार को दिन में करीब दो बजे धान की रोपाई करते समय करंट की चपेट में आने से पति की मौत हो गई।बचाने गयी पत्नि झुलसी।परिजनों 108 एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया और महिला का इलाज चल रहा है। खबर के अनुसार जगदीश निषाद उम्र 55 वर्ष अपनी पत्नि शारदा उम्र 50 वर्ष के साथ अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे थे कि खेत के बगल में लगा बिजली के खंभे के स्टेक तार को पकड़ कर मेड़ पर चढ़ रहे थे। अचानक स्टेक तार में करंट उतर गया जिसकी चपेट में आ गये।पति को तड़पता देख पत्नी शारदा ने उसे बचाने का अथक प्रयास किया परंतु वह बचा ना सकी और स्वयं झुलस गयी गई।आंखों के सामने अपने सूरज को डूबता देख खुद की परवाह किये बीना यमराज से लड़ती रही लेकिन होनी को कौन टाल सकता सूरज डूबा गया। मृतक मजदूर था जिसके दो बेटे विष्णु और गणेश हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक पनियरा निर्भय सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हिन्दमोर्चा न्यूज़