Maharajganj

एसडीएम नौतनवां ने सोनौली एस एस बी कैम्प से लादूराम कटरे तक आबादी की भूमि को, बंजर भूमि( सरकारी) होने का दिया आदेश.

एसडीएम नौतनवां ने सोनौली एस एस बी कैम्प से लादूराम कटरे तक आबादी की भूमि को, बंजर भूमि( सरकारी) होने का दिया आदेश.हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/नौतनवां.

आपको बता दें कि
भारत नेपाल बार्डर पर स्तिथ सोनौली नगर पंचायत में एस एस बी कैम्प नम्बर एक से लादूराम कटरे तक जो आबादी की भूमि के नाम से चली आ रही थी उसे तत्कारी एसडीएम राम संजीवन मौर्य ने वाद संख्या 2628/2021में एक आदेश देतें हुए कहां है कि गाटा संख्या 43मि/2.15 राजस्व अभिलेखों में चकबन्दी के समय से ही श्रेणी 5(3)के अन्तर्गत बंजर भूमि के रुप मे अभिलिखित है । जो सरकारी भूमि है ।इस पर किसी व्यक्ति के पक्ष में अकृषिक भूमि की उदघोषणा नही की जा सकती है । प्रश्रगत वाद में अभिलेख दुरुस्ती की याचना की गयी है । जो धारा 143ज० वि०अधिनियम के तहत पोषणीय नही है धारा 143 की कार्यवाही किसी संक्राम्य अधिकार वाले भुमिधर द्धारा ही की जा सकती है। प्रश्रगत आदेश त्रुटी पूर्ण व शून्य है ।तत्कालीन एसडीएम राम संजीवन मौर्य नौतनवां ने आदेश दिया है की गाटा संख्या 43मि/2.15 भूमि सरकारी है उन्होनें कहा है आदेश में राज्य सरकार की कायमी प्रर्थना पत्र दिनांक 20.5.2021 स्वीकार किया जाता है.तथा पूर्व पारित आदेश दिनाक 10.5.1982 आबादी वापस लिया जाता है भूमि श्रेणी 6(2) आबादी से निरस्त कर आराजी नम्बर 43 मि/0.870हे0मूल श्रेणी 5(3)बंजर अंकित किया जाता ।

एसडीएम ने 31/7/2021 को आदेश जारी किया है । सोनौली में वही जिनका मकान बजर भूमि पर यानी कि सरकारी भूमि में पड़ रहा है उनकी चिन्ता बढ़ गयी है । अब क्या होगा? आदेश के 17 महिनें बाद सोनौली के कुछ लोगों को यह जानकारी हो गयी है । आम जनमानस में चर्चा जारी है, एसडीएम नौतनवां ने 1982 में आबादी दर्ज है और 20 21 में बजर भूमि मतलब सरकारी भूमि हो गयी है, पड़ने वाली बंजर भूमि पर जो मकान बने है नगर पंचायत सोनौली हाउस टेक्स ,जल टेक्स ले रही है। जानकारी के अनुसार तत्कालीन एसडीएम राम संजीवन मौर्य के आदेश के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोट जाने की योजना बन रही है। जिनकी बरसों से आबादी की भूमि बंजर सरकारी हो गयी है, इससे सोनौली के लोग काफी परेशान है। अब देखना यह होगा कि लोगों के बरसों की मेहनत की कमाई से बने हुए घरों के उपर बुलडोजर चलता है या फिर उन्हें राहत मिलती हैं यह तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा.

हिन्दमोर्चा तहसील प्रभारी नौतनवां रतन गुप्ता की रिपोर्ट.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!