Maharajganj

एफएलएन प्रशिक्षण के अंतिम बैच में प्रशिक्षकों ने झोंकी ताकत, बीईओ ने प्रशिक्षकों की सराहना.

एफएलएन प्रशिक्षण के अंतिम बैच में प्रशिक्षकों ने झोंकी ताकत, बीईओ ने प्रशिक्षकों की सराहना.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

  • बीईओ आनन्द कुमार मिश्र ने अंतिम बैच के प्रशिक्षण का टिप्स देकर किया समापन.

बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के अंतर्गत कक्षा 4 एवं 5 में शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण नौतनवां क्षेत्र के ब्लाक संसाधन केंद्र रतनपुर में गुरुवार से प्रथम संस्था द्बारा चतुर्थ व अंतिम बैच का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ जो शुक्रवार को सम्पन्न हुआ प्रशिक्षण के चतुर्थ बैच में 55 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में बच्चों के प्राथमिक स्तर व एडवांस स्तर पर चर्चा हुई। बीईओ आनन्द कुमार मिश्र ने चतुर्थ व अंतिम बैच के प्रशिक्षण का समापन परिचय प्राप्त करते हुए टिप्स देकर प्रशिक्षण का समापन किया।
प्रशिक्षक – श्याम नारायण पाण्डेय, अफरोज, संयुक्ता सिंह, अभिषेक कुमार पाण्डेय, अजय कुमार सिंह द्वारा भाषा विकास के चरणों व उनको किस प्रकार से प्राप्त करना है और किस प्रकार से बच्चों को सहजता से भाषा के लर्निंग आउटकम प्राप्त करने योग्य बनाया जा सके पर विस्तार से जानकारी दी गई।
इस दौरान बीईओ आनन्द कुमार मिश्र, शिक्षक रमेश प्रसाद गोड, भगत सिंह, कैफुलबरा अंसारी, ललित कुमार, वृजेश कुमार यादव, पुनीत कुमार गुप्ता,राजेश भारती, राजेश भर, घनस्याम,सुनीता, श्रीप्रकाश पाठक,अजय कुमार श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, मेनू, रविन्द्र त्रिपाठी,गिरजाशंकर, साविर अली,उदयराज यादव, विमल प्रताप सिंह, विन्ध्यवासिनी, अंजना, सोमनाथ साहनी, महेन्द्र प्रसाद, विन्द कुमार, ज्योति सिंह,बीआरसी आपरेटर शिवम कुमार, यशवन्त चौधरी,नरीन्द्र कुमार, अलोक कुमार, सुजीत चौधरी, क्वार्डीनेटर संतोष कुमार सहित सैकडों शिक्षक मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!