ईओ देवेंद्र मणि त्रिपाठी के मेहनत का कमाल, पनियरा में गार्बेज प्वाइंट बना सेल्फी प्वाइंट
ईओ देवेंद्र मणि त्रिपाठी के मेहनत का कमाल, पनियरा में गार्बेज प्वाइंट बना सेल्फी प्वाइंट.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/पनियरा.
- गार्बेज प्वाइंट पर बैठकर विधायक ने ली चाय की चुस्की.
- ईओ के नेतृत्व में नगर पंचायत के कर्मचारी एवं सफाई मित्रों ने टेमर नाला को दिया एक नया रूप.
महराजगंज/पनियरा कूड़े का ढेर लगा देख जहां से पहले लोग गुजरना तक पसंद नहीं करते थे, अब वहां पर सेल्फी प्वाइंट बनाया जा रहा है। यह संभव हो पाया है नगर पंचायत की ओर से कूड़े के ढेर को हटाकर उसका सुंदरीकरण कराने से। नगर पंचायत पनियरा के प्रवेश द्धार पर टेमर नाला के पास सेल्फी प्वाइंट विकसित किया जा रहा है। यहां पर पहले कूड़ा फेंका जाता था। लेकिन अब यहां सेल्फी प्वाइंट बनाकर यहां लगे ‘आइ लव पनियरा’ के सामने लोग सेल्फी लेते नजर आएंगे।
अधिशासी अधिकारी देवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि पूर्व में टेमर नाला के पास नगर पंचायत क्षेत्र का कूड़ा-कचरा फेंका जाता था। गंदगी के ढेर लगे होने की वजह से हर समय बदबू उठती रहती थी। इससे यहां से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानी होती थी। इसको देखते हुए नगर पंचायत की ओर से यहां सुंदरीकरण किया गया। यहां पेड़ पौधे व ब्रेंच आदि लगाकर सेल्फी प्वाइंट बनाया जा रहा है। अब जल्द ही लोग यहां सेल्फी लेते नजर आएंगे। रोड से गुजरने वाले लोग भी अब काफी खुश हैं।
शनिवार को क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने यहां वृक्षारोपण किया। जिस स्थान पर लोग एक मिनट भी रूकना पसंद नहीं करते थे विधायक ने उसी स्थान पर जलपान किया। अपने संक्षिप्त सम्बोधन में विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार स्मार्ट नगर की दौड़ में शामिल उत्तर प्रदेश के सभी नगरों में अब स्वच्छता के लिए एक नई पहल शुरू की गई है।75 जिले, 75 घंटे, 750 निकाय’ नाम से स्वच्छता के अभियान को पूरे प्रदेश में मिशन मोड पर लाने की शुरूआत की गई है। इसमें जहां खासतौर पर कचरा डालने के स्थानों को साफ किया जा रहा है वहीं इन स्थानों का सौंदर्यीकरण कर वहां सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जा रहा है। नगर पंचायत पनियरा के प्रवेश द्धार पर ही गंदगी का अंबार लगा रहता था। आने जाने वाले लोगों को कुछ देर तक सासों को रोककर जाना पड़ता था लेकिन सुंदरीकरण के बाद अब यहां बैठकर खाया पिया जा सकता है। इस स्थान पर सेल्फी प्वाइंट बनाकर इसे आकर्षण का केन्द्र बनाया जाएगा।
इस दौरान प्रशासक मदन मोहन वर्मा, ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला, नंदू दूबे, उमेश जायसवाल, राजेश जायसवाल, आफाक आलम खान, राजेश पाल, बालजी सिंह, रामनरेश निराला, सुशील मिश्रा, अजय सिंह, शिवनरायन पाण्डेय, मोनू, अनूप, आदि उपस्थित रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.