ईओ देवेंद्र मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में, नगर पंचायत पनियरा को स्वच्छ बनाने की मुहीम हुई तेज.
ईओ देवेंद्र मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में, नगर पंचायत पनियरा को स्वच्छ बनाने की मुहीम हुई तेज.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/पनियरा.
- नगर पंचायत पनियरा में 8 जगहों को गार्बेज मुक्त कराया गया.
- कचरे को इधर उधर ना फेंके डस्टबिन में डालें या नगर पंचायत की गाड़ी आये तो उसमें डालें.देवेंद्र मणि त्रिपाठी,
- 75 घंटे 75 जनपद 750 निकाय कार्यक्रम की हुई शुरुआत.
आपको बता दें कि शासन के मनसा के अनुसार नगर पंचायतों को स्वच्छ करने का अभियान चलाया जा रहा है इस कड़ी में 1/12/2022 से 75 घंटे 75 जनपद 750 निकाय कार्यक्रम के तहत विभिन्न नगरपालिका नगर पंचायतों में GVP (गार्नेज बर्नेबल पॉइंट) को साफ करके उसको पूर्णतया विलोपित करने का कार्य किया जा रहा है तथा वहां पर कूड़ा फेंकने वाले अगल-बगल के लोगों से यह शपथ दिलाई जा रही है कि भविष्य में वह इस जगह पर कूड़ा कचरा नहीं डालेंगे और कूड़े को डब्बे में एकत्रित कर नगर पंचायत के गाड़ी में को ही देंगे या डस्टबिन में डालेंगे.इसी क्रम में गुरुवार को नगर पंचायत पनियरा में अधिशासी अधिकारी देवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने अपने सभी सफाई मित्रों एवं कर्मचारियों के साथ नगर क्षेत्र के वार्डों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। वार्ड वासियों से मिलकर सफाई व्यवस्था में सहयोग की अपिल की। सफाई कर्मियों को समुचित सफाई व्यवस्था व प्रतिदिन फागिंग करने के निर्देश दिए साथ ही साथ अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत क्षेत्र में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान के प्रति नगरवासियों को जागरूक किया एवं शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम के पहले दिन नगर पंचायत पनियारा में अधिशासी अधिकारी देवेंद्र मणि त्रिपाठी की देखरेख में नगर पंचायत के आठ जगहों, GVP (गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट ) को पूर्णता साफ सफाई करके विलोपित किया गया.
इस दौरान कंप्यूटर ऑपरेटर अजय कुमार सिंह, मोनू पांडे सुशील मिश्रा, अनूप निषाद, राजू निगम, बृजेश, रामकिशुन, अरूण सिंह श्री नारायण पांडे, एवं कार्यालय के सभी कर्मचारी एवं सफाई मित्र उपस्थित रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.