ईओ दिनेश कुमार सिंह,के नेतृत्व में चौक के वार्ड नंबर1 को पूर्णतया गार्बेज मुक्त कर सेल्फी प्वाइंट में परिवर्तित किया गया
ईओ दिनेश कुमार सिंह,के नेतृत्व में चौक के वार्ड नंबर1 को पूर्णतया गार्बेज मुक्त कर सेल्फी प्वाइंट में परिवर्तित किया गया.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/चौक.
आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश को स्वच्छ बनाने के लिए 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक का अभियान चला रही हैं. इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों को पूर्णतया गार्बेज मुक्त करने की योजना पर प्रत्येक नगर पालिका और नगर पंचायत काम कर रहे हैं, इसी योजना के तहत नगर पंचायत चौक के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, तथा उनके नगर पंचायत के कर्मचारी एवं सफाई मित्र दिन रात मेहनत कर के एक, एक “गार्बेज पॉइंट” को स्वच्छ बनाने में लगे हुए हैं.इसी कड़ी में नगर पंचायत चौक में आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतिम माह के उपलक्ष में प्रतिबद्ध 75 घंटे 75 जिले 750 निकाय स्वच्छता का अभियान चलाया गया, एवं पूर्णतया GVP (गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट) को मुक्त कर के स्वच्छ स्थान में परिवर्तित किया गया.जिसमें नगर पंचायत चौक द्वारा वार्ड नंबर 1 अंबेडकरनगर को पूर्णतया GVP मुक्त कर पेड़, गमला व चौखट लगाकर पार्किंग स्पॉट एवं सेल्फी प्वाइंट में परिवर्तित करके सौंदर्यीकरण किया गया.
इस अभियान को अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत चौक दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में पूर्ण किया गया.जिसमें प्रधान लिपिक मनोज कुमार यादव, मनोज कुमार पटेल, विजय कुमार यादव, अमित दुबे, सफाई नायक गोविंद,ओम प्रकाश भारती, रवि तिवारी,धीरज, आदि सहित नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों एवं सफाई मित्र उपस्थित रहे तथा उन्होंने नगर पंचायत के इस सफाई अभियान में अहम भूमिका निभाई तथा अपने दायित्वों का भली-भांति निर्वहन किया.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.