Maharajganj

इन्सानियत अभी जिंदा है आज फिर श्यामदेउरवां थानाध्यक्ष ने साबित कर दिया

हिन्दमोर्चा न्यूज़ परतावल/महराजगंज

● इंस्पेक्टर ने दिखाया दरियादिली मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म

श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला रविवार रोते बिलखते हुए थाने जा पहुंचीं, उसने रोते हुए अपने बहू-बेटे पर मारने-पीटने तथा भोजन-पानी नहीं देने का आरोप लगा रही है | थाना प्रभारी निरीक्षक को अपनी पीड़ा सुनाते हुए बुजुर्ग महिला फफक – फफक के रो पड़ी इतना ही नहीं उसने बताया कि दो दिन से बुजुर्ग महिला ने भोजन नहीं की है | बुजुर्ग महिला की पीड़ा सुन थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह भी भावुक हो गए, उन्होंने बुजुर्ग महिला को तुरंत बगल के कमरे में बैठाकर भोजन कराया और पुलिस के साथ उसको घर भेजवाया। रविवार को थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इसी बीच गोधवल की रहने वाली 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला गुलाबी देवी उनके पास पहुंची। बुजुर्ग महिला ने बताया कि साहब भूखी हूं। दो दिन से बहु ने भोजन नहीं दिया। मारपीट कर घर से निकालती है, गाली देती है, समस्या सुन भावुक हुए थानेदार ने उसे बैठाकर भोजन कराया। तत्काल पुलिस कर्मियों को भेज कर मामले का निस्तारण करने के लिए कहा। साथ ही पुलिसकर्मियों से घर पहुंचवाया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!