इंडियन स्वच्छता लीग -2.0 के अंतर्गत:अध्यक्ष प्रतिनिधि ने स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को सफाई के प्रति किया जागरूक.
![](https://www.hindmorcha.in/wp-content/uploads/2023/09/sssss-1-600x470.jpg)
-
इंडियन स्वच्छता लीग -2.0 के अंतर्गत:अध्यक्ष प्रतिनिधि ने स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को सफाई के प्रति किया जागरूक.
-
जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार निकायों में चल रहा विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान.
-
नगर वासियों से साफ सफाई अपनाने एवं सिंगल यूज़ प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग न करने की अपील की गई.
-
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/परतावल.
आपको बताते चलें कि शासन के मंशानुसार जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार एवं अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन में जनपद के सभी निकायों में स्वच्छ भारत मिशन दिवस 2023 के प्रस्तावना के रूप में, स्वच्छ भारत मिशन “शहरी” द्वारा संयुक्त रूप से 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक वार्षिक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है. जिसका थीम “कचरा मुक्त भारत” है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य साफ सफाई एवं सफाई मित्रों के कल्याण पर आधारित है. इसी क्रम में नगर पंचायत परतावल के अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही एवं नगर अध्यक्ष के निर्देशानुसार, अध्यक्ष प्रतिनिधि के नेतृत्व में नगर पंचायत के कर्मचारीयों एवं सफाई मित्रों द्वारा इंडियन स्वच्छता लीग – 2.0 एवं
“स्वच्छता ही सेवा” के अंतर्गत नगर पंचायत में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया एवं सिंगल यूज़ प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग न करने की अपील की गई। इस कार्यक्रम के अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया व नगर के सभी सभासदगण तथा नगर पंचायत के सभी कर्मचारीगण व सफाईमित्र उपस्थित रहें.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.