आवारा कुत्तों ने काटकर अधेड़ को किया जख्मी.
-
आवारा कुत्तों ने काटकर अधेड़ को किया जख्मी.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
चौक बजार.
सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बागापार टोला बरईठवा में सोमवार को एक दर्जन खूंखार आवारा कुत्तों के झुंड ने एक अधेड़ पर हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से जख़्मी हो गए। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पीएचसी में भर्ती कराया जहां उपचार किया गया।
जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के बागापार टोला बरईठवा निवासी अमेरिका प्रजापति सोमवार को गांव के उत्तर सिवान में धान की फसल काटने के लिए कम्बाइन मशीन देखने गए थे। इसी दौरान सिवान में घूम रहे लगभग एक दर्जन आवारा कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला बोल दिया और काटने लगे। अमेरिका की शोर सुनकर धान की फसल कटवाने सिवान में आए किसानों ने किसी तरह उनको कुत्तों से छुड़ाया। कुत्तों के काटने से अमेरिका बुरी तरह से जख्मी हो गए। परिजनों ने उनको इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.