Maharajganj

आजमगढ़ के चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में हुई घटना की निष्पक्ष जांच की मांग.

  • आजमगढ़ के चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में हुई घटना की निष्पक्ष जांच की मांग.
  • नगर के एक होटल में महराजगंज डिस्ट्रिक्ट स्कूल एसोसिएशन की हुई बैठक.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
चौक बाजार।

महराजगंज डिस्ट्रिक्ट स्कूल एसोसिएशन की बैठक नगर स्थित एक होटल में की गई। जिसकी अध्यक्षता आलोक रंजन तिवारी ने की। बैठक में आजमगढ़ के चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में हुई घटना की निष्पक्ष जांच कराए बिना विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं शिक्षक की हुई गिरफ्तारी के विरोध में उत्तर प्रदेश के सभी विद्यालय मंगलवार को सांकेतिक विरोध प्रदर्शन के रूप में बंद रहे ताकि छात्रा के आत्महत्या प्रकरण की सही जांच की जाए और जांच के बाद यदि विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं शिक्षक दोषी पाए जाते हैं तभी उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।

बिना जांच किए शिक्षकों की गिरफ्तारी न्यायोचित नहीं है। साथ ही साथ संगठन के अध्यक्ष ने यह प्रस्ताव रखा कि एक ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन से एक दिशा निर्देश प्राप्त किया जाए कि यदि कोई छात्र-छात्राएं अनुशासनहीनता करता है या मोबाइल फोन जैसी वस्तुएं लेकर विद्यालय में आता है तो हमें क्या करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम शिक्षक, प्रधानाचार्य और प्रबंधक उस परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हैं। कार्यक्रम का संचालन सचिव महेंद्रानंद जायसवाल ने किया।

अन्त में सभी प्रबंधकों ने आजमगढ़ की छात्रा की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शोक सभा करते हुए उसे श्रद्धाजलि अर्पित की। बैठक में नसीम अख्तर, सलीम खान, बीके तिवारी, रत्नेश चंद्रा, अर्श जायसवाल, अंकुर गुप्ता, दुर्गेश सिंह, आकाश सिंह, नीरज तिवारी, इरफ़ानुल्लाह खान, सुभाष यादव, प्रवीन कुमार, डा. घनश्याम शर्मा, धर्मेंद्र यादव, कमलेश शर्मा, हदीश अंसारी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!