Maharajganj

आंधी-पानी से फर्नीचर कारखाना में लाखों का नुकसान

हिन्दमोर्चा न्यूज़ लक्ष्मीपुर/महराजगंज

● तेज आँधी तूफान ने उजाड़े कितनो के आशियाने

लक्ष्मीपुर क्षेत्र में गुरुवार की शाम करीब 6 बजे आए आंधी-तूफान और बारिश ने जमकर तबाही मचाई। तेज तूफान के चलते जहां पेड़ धराशायी हो गए, वहीं विद्युत पोल टूटने से आपूर्ति बाधित हो गई। पक्की दीवार ढहने से एक परिवार के दो लोग घायल हो गए। बारिश के चलते फर्नीचर कारखाना में रहे बेड, कुर्सी, सोफा, मोटरसाइकिल समेत उपकरण बर्बाद हो गईं। तेज आंधी तूफान और बारिश से लक्ष्मीपुर क्षेत्र में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। वही ग्राम पंचायत बसंतपुर गाँव के फर्नीचर व्यवसाई अख्तर अली उर्फ सिबली के कारखाने की दीवार तेज आँधी में तास के पत्ते की तरह भरभराकर कर गिर गई। जिससे लगभग 32 अदद सिमेंटेट टीन-शेड टूट कर बिखर गया। तो कही खेतों में जा गिरे कारखाने की दीवार गिरने से अंदर रखा बेड, कुर्सी, सोफा, डाइनिंग टेबल, हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, व उपकरण बर्बाद हो गए। जिसमे अख्तर अली उर्फ सिबली का लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा। यही नही क्षेत्र के दर्जनों गरीब परिवार के सिर से आशियाना उजड़ गए। दर्जनों पेड़ उखड़कर धाराशाही हो चुके। लोग अपने सामानों को इकठ्ठा करने में जुट गए।

हिन्दमोर्चा संवाददाता अर्जुन जायसवाल

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!