Maharajganj

अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही,बड़ी मात्रा में कच्ची शराब और लहन को किया नष्ट

अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध आज प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही की गयी और बड़ी मात्रा में कच्ची शराब और लहन को नष्ट किया गया।

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/पनियरा.

महराजगंज: आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश पर उपजिलाधिकारी सदर मो. जशीम एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने जंगल जरलहा उर्फ अनंतपुर के टेंगरहना मजरे में औचक छापेमारी कर 250 किलो लहन और 15 लीटर से अधिक कच्ची शराब को बरामद किया, जिसे बाद में नियमानुसार नष्ट कर दिया गया।

उपजिलाधिकारी सदर ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस व आबकारी टीम के साथ मिलकर उक्त कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि आरोपियों के घरों पर छापेमारी भी की गयी, लेकिन सभी फरार पाये गए। एक अभियोग दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा की जा रही है।

कार्यवाही के दौरान आबकारी निरीक्षक अमित दुबे अपनी पुरी टीम साथ मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!