अवैध शराब की फैक्ट्री संचालित करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार.
अवैध शराब की फैक्ट्री संचालित करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/फरेन्दा.
- भारी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने में प्रयोग होने वाले उपकरण बरामद.
- थाना फरेंदा द्वारा की गई कार्रवाई में एक हजार लीटर अवैध शराब एवं 80 क्विंटल लहन बरामद.
पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक फरेन्दा व उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से संचालित कच्ची शराब फैक्ट्री व कच्ची शराब बनाने के उपकरण, कच्ची शराब करीब 1000 लीटर वाणिज्यिक मात्रा में, लहन करीब 80 क्विटंल शराब के परिवहन में प्रयोग में लायी गयी मोटर साइकिल जनेरेटर, वेइंग मशीन, तशला, भगोना, नलकी इत्यादि की वाणिज्यि मात्रा की बरामद करते हुए अवैध फैक्ट्री का संचालन करते हुए अभियुक्त 01 इन्द्रसेन पुत्र स्व0 कुंजबिहारी निवासीगण ग्राम गढवा टोला सपही थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज को गिरफ्तार कर थाना फरेन्दा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 405/22 धारा 60(1)ख, धारा 60(2), 72 अबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
अभियुक्त का नाम और पता.
इन्द्रसेन पुत्र स्व0 कुंजबिहारी निवासीगण ग्राम गढवा टोला सपही थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज.
बरामद हुई चीजों का विवरण.
करीब 1000 लीटर कच्ची शराब, बारह अदद बडा तशला, चार अदद छोटा तशला, दो अदद बाल्टी, गैस चूल्हा चार अदद,
कामर्शियल गैस सिलेण्डर सात अदद, घऱेलू गैस सिलेण्डर चार अदद, गैस लाइटर एक अदद, काँच की बोतल सात अदद, शराब चुआने की नलकी सात अदद, यीस्ट के खाली रैपर छः अदद, वेइंद मशीन एक अदद, अग्नि शामक यंत्र एक अदद,
मोटर साइकिल रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 56 AM 1178 पल्सर बजाज एक अदद, जनरेटर भारत कम्पनी का एक अदद, पैकिंग पन्नी दो पैकेट,
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम .
उ0नि0 विजय कुमार यादव, उ0नि0 तेजनारायण यादव, उ0नि0 दिनेश कुमार, म0आ0 नीता तिवारी, हे0 कां0 मिथिलेश राय, कां0 आश्वनी यादव, कां0 राहुल यादव, कां0 धीरेन्द्र यादव, कां0 राम जनम वर्मा,
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.